पटना आने के लिए दिन में ये ट्रेनें

पटना जंक्‍शन के रास्‍ते रविवार को दिन में कुल छह ट्रेनें चलाई जाएंगी। इनमें से पांच डाउन लाइन की ट्रेनें हैं, जबकि एक ट्रेन अप लाइन में जाएगी। ये सभी ट्रेनें दूसरे राज्‍यों से खुलकर आ रही हैं। रेलवे ने बताया है कि

  • 15635 ओखा- गुवाहाटी एक्‍सप्रेस,
  • 13424 अजमेर भागलपुर एक्‍सप्रेस,
  • 15645 एलटीटी-गुवाहाटी एक्‍सप्रेस,
  • 22947 सूरत – भागलपुर एक्‍स,
  • 19321 इंदौर – पटना एक्‍स और 15658
  • दिल्‍ली – गुवाहाटी ब्रह्मपुत्र मेल डाउन लाइन में पंडित दीन दयाल उपाध्‍याय जंक्‍शन के रास्‍ते पटना जंक्‍शन पहुंचकर आगे के लिए रवाना होगी। इसके अलावा अप लाइन में 15657 ब्रह्मपुत्र मेल मोकामा, पटना जंक्‍शन, आरा, बक्‍सर, पंडित दीन दयाल उपाध्‍याय जंक्‍शन के रास्‍ते चलेगी।

 

विक्रम‍श‍िला एक्‍सप्रेस सहित इन ट्रेनों को किया रिशेड्यूल 

रेलवे ने कई ट्रेनों को पुनर्निर्धारित कर चलाने का फैसला किया है। भागलपुर से आनंद विहार (दिल्‍ली) के लिए खुलने वाली विक्रमश‍िला एक्‍सप्रेस, हावड़ा – नई दिल्‍ली पूर्वा एक्‍सप्रेस, कोलकाता – जम्‍मू तवी एक्‍सप्रेस, हावड़ा – नई दिल्‍ली राजधानी एक्‍सप्रेस, हावड़ा – देहरादूून कुंभ एक्‍सप्रेस को पुनर्निर्धारित समय से चलाया जाएगा। इन ट्रेनों की विस्‍तृत जानकारी के लिए रेलवे इंक्‍वायरी आधिकारिक वेबसाइट (https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes) को चेक कर लें। बंगाल – असम की तरफ से आने वाली कुछ ट्रेनों को भागलपुर में ही रोक दिया जाएगा। दानापुर डिविजन से आज कोई ट्रेन नहीं खुलेगी।

 

फंसे रेल यात्रियों के लिए आठ स्‍पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी

पूर्व मध्‍य रेलवे की ओर से बताया गया है कि अलग-अलग स्‍टेशनों पर फंसे रेल यात्रियों को उनके गंतव्‍य तक पहुंचाने के लिए आठ स्‍पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। ये ट्रेनें रात के वक्‍त अपने आरंभिक स्‍टेशन से खुलेंगी। यह जानकारी मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी।

  • गाड़ी संख्या 02214 झाझा- शालीमार स्पेशल ट्रेन यह स्पेशल ट्रेन दिनांक 19.06.2022 को 23.40 बजे झाझा से प्रस्थान कर 20.06.2022 को 05.45 बजे शालीमार पहुंचेगी ।
  • गाड़ी संख्या 07609 डीडीयू पूर्णा स्पेशल ट्रेन यह स्पेशल ट्रेन दिनांक 19.06.2022 को पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. से 21.00 बजे खुलकर 21.06.2022 को 03.30 बजे पूर्णा पहुंचेगी ।
  • गाड़ी संख्या 02296 डीडीयू-बेंगलूरू स्पेशल ट्रेन यह स्पेशल ट्रेन दिनांक 19.06.2022 को पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. से 23.25 बजे खुलकर 21.06.2022 को 16.25 बजे बेंगलूरू पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 02742 डीडीयू- वास्को डी गामा स्पेशल ट्रेन यह स्पेशल ट्रेन दिनांक 19.06.2022 को पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. से 21.50 बजे खुलकर 21.06.2022 को 10.30 बजे वास्को डी गामा पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 01034 डीडीयू- पुणे स्पेशल ट्रेन यह स्पेशल ट्रेन दिनांक 19.06.2022 को पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. से 23.40 बजे खुलकर 21.06.2022 को 02.15 बजे पुणे पहुंचेगी ।
  • गाड़ी संख्या 02792 डीडीयू- सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन यह स्पेशल ट्रेन दिनांक 20.06.2022 को पं. दीनदयाल उपाध्याय जं से 06.00 बजे खुलकर 21.06.2022 को 11.30 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी ।
  • गाड़ी संख्या 08623 धनबाद-हटिया स्पेशल ट्रेन यह स्पेशल ट्रेन दिनांक 19.06.2022 को धनबाद से 23.00 बजे खुलकर 20.06.2022 को 04.30 बजे हटिया पहुंचेगी ।
  • गाड़ी संख्या 08420 धनबाद – पुरी स्पेशल ट्रेन यह स्पेशल ट्रेन दिनांक 19.06.2022 को धनबाद से 23.30 बजे खुलकर 20.06.2022 को 14.15 बजे पुरी पहुंचेगी।

Leave a comment