बिहार में पहले भी सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंधित था लेकिन उसे ठीक से लागू न होने के कारण फिर से आज 1 जुलाई से प्रतिबंधित करने का एलान पूरे बिहार में किया गया है.
आज की ज़बरदस्त खबरें.
भागलपुर के प्रशासनिक टीम ने बनाया योजना.
- दोबारा आज 1 जुलाई से प्लास्टिक बैंक के ऊपर सही तरीके से क्रियान्वयन के लिए भागलपुर प्रशासनिक टीम ने एक छापेमार पूरी बनाई है.
- यह छापेमारी की टोली फल विक्रेता सब्जी विक्रेता के साथ-साथ मुख्य मार्केट में भी धावा बोलेगी और सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग कर रहे विक्रेताओं को जुर्माना करेगी और उनके प्लास्टिक को जप्त करेगी.
आम लोगों के लिए क्या?
आम लोगों के लिए सलाह दिया गया है कि वह जब भी बाजार इत्यादि जाएं तो अपने साथ बिना प्लास्टिक के बने हुए झूले इत्यादि लेकर जाएं ताकि सिंगल यूज प्लास्टिक को बढ़ावा नहीं मिले.