पर्यटन स्थलों की यात्राओं के शौकीन लोगों के लिए भारतीय रेलवे फिर से अपने नए पैकेज के रूप में एक सौगात लेकर आई है। विस्तार पूर्वक बताएं तो इस नई योजना के अनुसार आईआरसीटीसी द्वारा स्वदेश यात्रा के अंतर्गत एक स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाने वाला है, जिसका नाम ज्योतिर्लिंग स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन रखा गया है। बताया जा रहा है कि इस यात्रा की शुरुआत आने वाले 6 नवंबर से होगी एवं 12 नवंबर को इसकी समाप्ति होगी । स्पेशल ट्रेन का संचालन कोलकाता से शुरू होकर दुमका, भागलपुर एवं जमालपुर के रास्ते किया जाएगा।
आज की ज़बरदस्त खबरें.
Bhagalpur Dham Special Train
आईआरसीटीसी के सीनियर सुपरवाइजर मनीष कुमार एवं दीपांकर मुन्ना ने पत्रकारों से हुई बातचीत में बताया कि 18 कोच वाली इस ट्रेन में 13 स्लीपर और दो एसी थ्री बोगियां शामिल होंगी।
जानिए टूर पैकेज क़ीमत.
अगर बात करें इस पैकेज की कीमत की तो आपको बता दें की 12 दिनों की इस विशेष पर्यटक ट्रेन यात्रा के लिए प्रत्येक यात्री को स्टैंडर्ड कैटोगिरी पैकेज स्लीपर क्लास के लिए 22,010 रुपये और कम्फर्ट श्रेणी यानी, एसी-थ्री पैकेज के लिए 33,020 रुपये का भुगतान करना होगा। इस पैकेज की लागत में स्लीपर क्लास व एसी-थ्री क्लास द्वारा ट्रेन यात्रा, होटलों में रात को आराम, शाकाहारी भोजन की व्यवस्था, गैर-एसी बसों द्वारा दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा बीमा आदि शामिल हैं।
कौन से जगह का दर्शन हैं टूर में शामिल
उन्होंने बताया कि ज्योतिर्लिंग स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन
- उज्जैन,
- महाकाल,
- ओंकारेश्वर,
- सोमनाथ,
- द्वारका,
- नागेश्वर,
- त्रम्बकेश्वर,
- काशी विश्वनाथ,
- शिरडी,
- शनि शिंगणापुर और
- स्टैच्यू आफ यूनिटी का दर्शन भी कराएगी, जिसके लिए बुकिंग शुरू भी हो चुकी हैं।