रविवार, 30 अक्टूबर यानी कि आज शाम 4:30 बजे पर्थ में करीब 60,000 दर्शकों के बीच भारत साउथ अफ्रीका से टकराएगा। यह तो निश्चित है कि मुकाबला भारतीय बल्लेबाजों और साउथ अफ्रीकन तेज गेंदबाजों के बीच होगा। इसके पहले 4 अप्रैल 2014 को दोनों टीमें T-20 वर्ल्ड कप में आखिरी बार आमने-सामने हुई थीं। तब साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मीरपुर, बांग्लादेश के मैदान पर हिंदुस्तान के सामने 173 रनों का टारगेट रखा था। टारगेट चेज करते हुए हेनरिक्स के चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर हिटमैन 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। अजिंक्य रहाणे भी 30 गेंदों पर 32 रन बनाकर चलते बने थे।

 

यह वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला था और बिग प्रेशर गेम में कोहली ने अपना विराट रूप दिखाया था। विराट ने 163 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 44 गेंदों पर नाबाद 72 रन जड़ दिए थे। उनकी मैच विनिंग इनिंग में 5 क्लासिकल चौके और 2 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। भारत ने 5 गेंदें शेष रहते मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम कर लिया था और कोहली को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया था। उस मुकाबले में एल्बी मोर्कल, डेल स्टेन और वेन पर्नेल जैसे दिग्गज तेज गेंदबाजों की विराट ने धज्जियां उड़ा कर रख दी थीं। उस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाकर किंग ने मैन ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया था।

इसी साल सितंबर में भारत ने साउथ अफ्रीका को 2-1 से टी-20 सीरीज हराई है। T-20 वर्ल्ड कप में दोनों का आपस में 5 बार मुकाबला हुआ है और भारत के हाथ 4 बार बाजी लगी है। साउथ अफ्रीका केवल एक दफे जीत हासिल कर सका है। इस वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया बेहतरीन परफॉर्मेंस दे रही है और विराट किसी भी सूरत में टीम को वर्ल्ड कप जिताने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं। अब तक इस विश्व कप में विराट ने दो मुकाबले खेले हैं और दोनों बार फिफ्टी+ स्कोर बनाकर नॉट आउट लौटे हैं। सूर्यकुमार यादव ने भी नीदरलैंड के खिलाफ सिर्फ 25 गेंदों में 51* रन बनाकर तूफानी अंदाज का संकेत दे दिया है। अब अगर साउथ अफ्रीका की बात करें तो एनरिक नॉर्त्या, कगिसो रबाडा और तबरेज शम्सी बेहतरीन लय में गेंदबाजी कर रहे हैं। राइली रूसो T-20 इंटरनेशनल में लगातार दो शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन चुके हैं। पिछले मुकाबले में पूरी बांग्लादेशी टीम रूसो के शतकीय तूफान में उड़ गई थी। डेविड मिलर भी तूफानी रफ्तार में बल्लेबाजी कर रहे हैं।

 

पर्थ की जिस विकेट पर भारत और साउथ अफ्रीका का मैच होगा, उसके ठीक पहले पाकिस्तान और नीदरलैंड भी उसी विकेट पर भिड़ेंगे। हालांकि आज टीम इंडिया के मुकाबले के समय बारिश की संभावना नहीं है। अब लेखनबाजी आपके लिए दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन लाया है। सबसे पहले भारत की बात करें तो केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और दिनेश कार्तिक के तौर पर 5 बल्लेबाज टीम का हिस्सा होंगे। हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन के रूप में 3 ऑलराउंडर्स भी टीम इंडिया में खेलेंगे। भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी बतौर तेज गेंदबाज टीम में रहेंगे।

 

टेम्बा बावुमा, क्विंटन डीकॉक, राइली रूसो, एडेन मार्करम, ट्रिस्टन स्टब्स और डेविड मिलर बतौर बल्लेबाज साउथ अफ्रीकन टीम में शामिल होंगे। वेन पर्नेल बतौर बॉलिंग ऑलराउंडर टीम में खेलेंगे। केशव महाराज, तबरेज शम्सी, एनरिक नॉर्त्या और कगिसो रबाडा के रूप में 4 गेंदबाज टीम का हिस्सा होंगे। चूंकि विकेट पर हल्की घास होगी तो तेज गेंदबाजों को शुरुआती मदद मिलने की भरपूर संभावना है। हवा की रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास होगी। साउथ अफ्रीकन टीम की फील्डिंग विश्व क्रिकेट में सबसे बेहतर मानी जाती है और इसलिए यह मुकाबला आसान बिल्कुल नहीं होने वाला….! उम्मीद है कि भारत इसे फतह करके सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगा।

I talk on bhagalpur Local news, National views, Interestfull reviews and interviews. Email hello@mybhagalpur.com

Leave a comment