अगर आप भागलपुर स्टेशन से कोलकाता की ओर सफर करते हैं तो आपके लिए रेलवे की तरफ से कूल 9 ट्रेन को रद्द करने का नोटिस जारी किया गया है. इसका प्रमुख कारण लगाया जाने वाला 14 घंटे का मेगा ब्लॉक है जिसके दरमियां मालदा डिवीजन की भागलपुर से होकर गुजरने वाली इन ट्रेनों पर परिचालन स्थगित रहेगा.
हावड़ा-बर्धमान सेक्शन में नौ फरवरी को बर्धमान स्टेशन में ट्रैफिक एंड पावर ब्लॉक लगाया जाएगा। इसके लिए हावड़ा से काफी संख्या में ट्रेनों को उस दिन रद किया गया है। कुल 14 घंटे का ब्लॉक लगाया जाएगा।
आज की ज़बरदस्त खबरें.
इस दौरान भागलपुर गुजरने वाली छह ट्रेनें भी रद रहेंगी। इसमें हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस, हावड़ा-जमालपुर कवि गुरू एक्सप्रेस (अप-डाउन), हावड़ा-गया एक्सप्रेस, हावड़ा-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस और हावड़ा-जमालपुर सुपर एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। ईस्टन रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर कौशिक मित्रा ने इसकी अधिसूचना जारी की है।