भागलपुर बाईपास पर निवेश होने जा रहा है, 119 करोड़ रुपए आपको बताते चले कि मुंगेर से मिर्जाचौकी के बीच बनने वाले ग्रीनफील्ड फोरलेन हाईवे के लिए दो खंडों पर अंडरपास बनाए जाने की तैयारी हैं। इस कार्य को पूरा करने के लिए संपूर्ण तरीके से तैयारी हो चुकी है।
12 अंडरपास भागलपुर बायपास से मिर्जाचौकी के बीच बनेंगे।ग्रीनफील्ड फोरलेन पर हादसों को कम करने और ग्रामीणों के आने-जाने के लिए अंडरपास बनाए जाने हैं।लेकिन केवल अभी तक चार अंडरपास पर सहमति बनी है।
आज की ज़बरदस्त खबरें.
एनएचएआई के पीडी प्रमोद कुमार महतो ने बताया कि चारों अंडरपास पर 29 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। इस बार अंडरपास का प्रावधान अलग से किया गया है।
भागलपुर से रसलपुर तक बनने वाले फोरलेन में 5 अंडरपास बनाए जाने की योजना थी। लेकिन रसलपुर से मिर्जाचौकी के बीच बनने वाले फोरलेन में 8 अंडरपास बनाए जाने हैं। इनपर कुल 90 करोड़ का खर्च आएगा।