विक्रमशिला पुल पर बेलगाम ट्रक ने सोमवार को बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया, जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी पर यातायात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तेज गति से ट्रक को भगा ले जा रहे चालक का पीछा कर उसे रोका। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।

हादसे में मरने वालों की पहचान नवगछिया के रंगरा चौक प्रखंड के सधुआ गांव निवासी अखिलेश पंडित की 22 वर्षीय पुत्री मधु कुमारी और सधुआ गांव के ब्रजेश कुमार के रूप में हुई है। दोनों ममेरे भाई-बहन थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने के पूर्व पंचनामा और अन्य दस्तावेजी कार्रवाई के लिए जवाहर लाल नेहरू अस्पताल भेज दिया है।

बरारी औद्यौगिक क्षेत्र में SSC की परीक्षा देने आई थी मधु

मधु नवगछिया से भागलपुर परीक्षा देने आई थी। परीक्षा देकर लौटते समय विक्रमशिला पुल पर सुबह 11 बजे हादसा हो गया। हादसे के बाद विक्रमशिला पुल पर जाम लग गया और दोनों तरफ से भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई। इसके बाद जाम हटाने के लिए पुलिस बलों को लगाया गया।

मधु के पास मिले परीक्षा प्रवेश पत्र से उसकी पहचान हुई तो यातायात प्रभारी ब्रजेश कुमार ने तुरंत उसके स्वजनों को हादसे की जानकारी दी। मधु ममेरे भाई के साथ परीक्षा देकर बरारी से वापस विक्रमशिला पुल होकर बाइक से लौट रही थी। जैसे ही दोनों पुल पहुंच पथ से पुल पर पहुंचे तभी तेज गति से जा रही ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। दोनों की मौके पर मौत हो गई।

Leave a comment