भागलपुर के सुर्खिर्कल इलाके से लोगों की दहशत भरी कहानियां बाहर आ रही हैं जिसमें नगर निगम की बेरुखी, स्वास्थ्य विभाग का बहरापन और पशुपालन विभाग का लंगड़ा का रवैया आराम से देखा जा सकता है.

 

बिगड़ चुका है सुर्खिर्कल इलाके में हालात.

  • इस इलाके में 200 सूअर पाले जाते हैं.
  • पिछले महज 10 दिनों में 60 सूअरों की मृत्यु हो गई है.
  • लोगों में फ़्लू या अन्य बीमारी या महामारी के होने का डर सता रहा है.

 

ऐसे हो रहा है सूअरों  का मृत्यु.

  • पालक बताते हैं कि पहले सूअर खाना छोड़ दे रहे हैं.
  • सूअरों को दवा भी दिया जा रहा है पर उसका कोई असर नहीं हो रहा है.
  • और लगभग महज 2 दिन में सूअर प्राण त्याग दे रहे हैं.

 

लोगों की स्थिति है अति दयनीय.

  • 60 से अधिक सूअर की मौत इलाके में हो चुके हैं.
  • नगर निगम ने अब तक सूअरों को दफनाया नहीं है.
  • पूरा इलाका गंदे हवाओं से पीड़ित हो गया है.
  • लोगों का सांस लेना मुहाल हो चुका है.

 

विभाग भी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं.

  • नगर निगम में किए गए शिकायत पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई.
  • नगर निगम ने अब तक सूअरों को नहीं दफनाया और ना ही इलाके में छिड़काव या अन्य साफ सफाई के कार्य किए हैं.
  • पशुपालन विभाग भी नहीं ले रहा है सूद और नहीं कर रहा है अपना जिम्मेदारी मेरा काम.
  • स्वास्थ्य विभाग ने भी इस पूरे मामले में कोई सुनवाई नहीं किया है और ना ही कुछ एतिहाद बरता है.

 

अगर आप भी भागलपुर के सुर्खिर्कल इलाके से ताल्लुक रखते हैं तो आप अपना एक्सपीरियंस हमें कमेंट में भी बता सकते हैं ताकि उसे हाईलाइट कर अधिकारियों तक पहुंचाया जा सके.

Leave a comment