भागलपुर बीते 20 दिनों के अंदर शहर में छह हत्याएं हो चुकी हैं। यानी औसतन हर तीसरे दिन एक की हत्या हो रही है। अपराधी एक बार फिर से बेलगाम हो गए हैं और पुलिस की पकड़ ढीली होती हुई नजर आ रही है। एक बार फिर अपराधियों के निशाने पर शहर के जमीन से जुड़े कारोबारी हैं। अपराधी जमीन से कारोबारियों को अपराधी निशाना बना रहे हैं।
ज़मीन के लिए ज़मीन
बीते छह दिनों के अंदर दो हत्या ऐसी हुई है, जिसके पीछे जमीन विवाद का मामला है। शाम ढलते ही अपराधी उन जमीन कारोबारियों की गोली मारकर हत्या कर रहे हैं। नाथनगर के केबीलाल रोड स्थित सिल्क कारोबारी मो. अफजाल अंसारी की हत्या बीते बुधवार की रात को हुई थी। अभी इस मामले में पुलिस को पूरी सफलता भी नहीं मिल सकी है। जमीन से जुड़े विवाद के कारण ही उसकी हत्या के पीछे का कारण बताया जा रहा है।
भागलपुर में हत्या की लिस्ट
• 31 अगस्तः बिहपुर प्रखंड की हरिओ पंचायत के सचिव के संजीव कुमार की गोली मारकर हत्या।
• एक सितंबरः गोराडीह के रामनगर में अंजू देवी की पीट-पीटकर हत्या।
• 4 सितंबरः बरारी थाना के संतनगर कॉलोनी में निगमकर्मी गौतम मल्लिक की रस्सी से गला दबाकर हत्या ।
• 8 सितंबरः चंडी प्रसाद लेन स्थित श्रीनिकेतन अपार्टमेंट में गार्ड व उसके दोस्त का गला रेत दिया गया था। इसमें गार्ड की मौत हो गई थी। :
• 14 सितंबर नाथनगर के केबीलाल रोड में सिल्क कारोबारी मो. अफजाल अंसारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
• 19 सितंबर : बागबाड़ी के सूर्यलोक कॉलोनी के जमीन कारोबारी अमरेंद्र सिंह की गोली मार कर अपराधियों ने की हत्या ।