सीएम नीतीश कुमार के 13 फरवरी को समाधान यात्रा पर भागलपुर आने को देखते हुए हवाई अड्डे की टूटी बाउंड्री की बैरिकेडिंग शुरू हो गई है। बाउंड्री के दक्षिणी हिस्से की टूटी दीवार को बांस व चदरा डालकर बैरिकेडिंग की गई है। इस बीच ही सोमवार को बिहार सरकार का चार्टर प्लेन रनवे पर उतरा। यह प्लेन सीएम के बांका दौरे में शामिल होने आए उच्च अधिकारियों को ले जाने के लिए उतरा था।

 

प्लेन लेकर आये पायलटों ने रनवे को लेकर थोड़ा-बहुत सुझाव भी दिया। जिसे सीएम के आगमन से पहले ठीक कर लिया जाएगा। टूटी बाउंड्री के बाबत लाइजनिंग ऑफिसर ने पायलट को बताया कि इसका प्लान तैयार है। नगर विकास विभाग ने काम कराने की अनुमति को लेकर नागर विमानन विभाग को अनुमोदन के लिए फाइल भेजी है। भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि हेलीपैड निर्माण को लेकर अब तक निर्देश नहीं मिला है।

 

● टूटी दीवार के पास बांस और चदरा से बैरिकेडिंग की जा रही है

कोई कंक्रीट व्यवस्था नहीं हो रही है बल्कि केवल कोरम पूरा करने के लिए चादर और बांस इत्यादि से घेराव किया जा रहा है.

● 13 फरवरी को मुख्यमंत्री समाधान यात्रा के तहत आयेंगे भागलपुर

सीएम आगमन को लेकर 8 अधिकारियों को जिम्मेदारी

सीएम के भागलपुर आगमन को लेकर खीरीबांध पंचायत के गणेशपुर तिनपुलिया और अलीगंज के बृहद आश्रय स्थल के लिए आठ पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। डीएम ने दोनों जगह के लिए सुल्तानगंज नप के कार्यपालक पदाधिकारी, सबौर के बीडीओ, सबौर के राजस्व अधिकारी, सुल्तानगंज के राजस्व अधिकारी के अलावा जगदीशपुर, गोराडीह, शाहकुंड व नाथनगर के परीक्ष्यमान प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे एसडीओ के दिशा-निर्देशन में सारा कार्य संपादित कराएं।

Leave a comment