अग्नीपथ योजना के विरोध में हुए आगजनी के कारण अब आम लोगों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा परेशानी भागलपुर रेलवे को हुई है.
- आग के हवाले हुई थी ट्रेन की बोगियां.
- पूरी तरह से भस्म होने के वजह से कम पड़ गया है रेलवे के लिए डब्बे.
- विक्रमशिला एक्सप्रेस की पूरी की पूरी रैक 22 डब्बों के साथ भस्म हो चुकी है.
- भागलपुर मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस आग के हवाले होकर भस्म हो चुकी है.
रद्द रहेंगी यह ट्रेन. कम पड़ गया है रैक.
आज की ज़बरदस्त खबरें.
बुधवार के दिन रैक की कमी के वजह से भागलपुर से परिचालन होने वाली यह ट्रेन है रद्द रहेंगी.
- विक्रमशिला एक्सप्रेस
- भागलपुर मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस
- भागलपुर यशवंतपुर एक्सप्रेस
भागलपुर निवासियों को लगा एक और धक्का.
भागलपुर मैं लोड को देखते हुए मालदा रेल मंडल ने ट्रेनों के आधुनिकीकरण का योजना चलाया था जिसमें इस 4 जुलाई भागलपुर के वासियों को नई सुविधाएं मिलने वाली थी लेकिन यह अब ठंडे बस्ते में जा रही हैं.
- 4 जुलाई से फरक्का एक्सप्रेस में बढ़ने वाला था सीट.
- 4 जुलाई से फरक्का एक्सप्रेस एलएचबी कोच के द्वारा ऑपरेट होने वाली थी.
- एलएचबी कोच लगने के साथ ही स्लीपर क्लास में सीटों की संख्या भी बढ़ने वाली थी.
- 4 जुलाई से उपलब्ध होने वाला एलएचबी कोच फरक्का के बजाए विक्रमशिला एक्सप्रेस में जोड़कर चलाया जाएगा.
रेलवे ने कहा है कि इस सप्ताह के अंत तक परिचालन सामान्य होने की उम्मीद है.