भागलपुर में अब पिज़्ज़ा से पहले पुलिस पहुंचेगी और इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कहीं पर भी अपराध है किसी भी सूचना पर भागलपुर की पुलिस अब पलक झपकते हैं मौके पर पहुंच जाएगी.
- भागलपुर पुलिस को इंटीग्रेटेड रिस्पांस सिस्टम से लैस कर दिया गया है.
- भागलपुर पुलिस को आधुनिक कम्युनिकेशन टूल्स से लैस कर दिया गया है.
- भागलपुर पुलिस को 12 बोलेरो उपलब्ध कराए गए हैं.
भागलपुर के लोगों को क्या होगा फायदा ?
आज की ज़बरदस्त खबरें.
- भागलपुर शहरी क्षेत्र और भागलपुर बाईपास पर यह टीम कार्य करेगी.
- किसी भी प्रकार के कॉल आने पर रिस्पांस टीम महज 10 मिनट के अंदर मौके पर पहुंचेगी.
- लोगों को महज 112 डायल करना होगा.
सबसे खास बात.
फोन करने वाले व्यक्ति का लोकेशन अपने आप ही इंटीग्रेटेड रिस्पांस टीम को मिलता रहेगा और उसके जरिए जीपीएस ट्रैकर के मदद से इंटीग्रेटेड रिस्पांस टीम मौके पर पहुंच पाएगी.