भागलपुर में बारिश आंधी के साथ प्री मानसून ने अपनी दस्तक देनी शुरू कर दी है और इस दस्तक के साथ ही भागलपुर के व्यवस्था और सिस्टम के फूल भी झड़ने शुरू हो गए हैं.

 

7 घंटे मौत मंडराता रहा.

भागलपुर के मानिक सरकार घाट के समीप स्थित बैकुंठपुर कॉलोनी के ट्रांसफार्मर का तार बुधवार को आए हवा आंधी में टूट कर नीचे गिर गया और आपको जानकारियां हैरानी होगी कि झूलते हुए तार में 7 घंटे तक करंट चलता रहा स्थानीय लोग काफी सजग थे जिसके वजह से कई लोग इस तार की चपेट में आते आते बच गए.

 

लोग करते रहे शिकायत.

लोग इस बाबत बिजली विभाग को फोन करके शिकायत दर्ज कराते रहें लेकिन बिजली विभाग ने किसी की नहीं सुनी और आलम यह है कि 7 घंटे के बाद तक भी यह तार ना जोड़ा जा सका और ना ही इसे ठीक कर सैकड़ों घरों में बिजली की समस्या को खत्म किया जा सका.

Leave a comment