भागलपुर का यह मार्ग होने जा रहा हैं और सुगम.
- भागलपुर और भलजोर (हंसडीहा) के बीच 63 किलोमीटर प्रस्तावित फोरलेन एनएच-133 ई पर बायपास,
- दो रेल ओवरब्रिज (आरओबी) और टोल प्लाजा बनेगा।
- बांका जिला के बौंसी के पास बायपास बनाया जाएगा।
- ढाकामोड़ और पंजवारा रोड के पास रेल ओवरब्रिज का निर्माण होना है,
- रजौन और जगदीपुर के बीच टोल प्लाजा बनेगा।
- बैजानी के पास निर्मित टू लेन घुमावदार टूटा पुल को तोड़कर सीधा फोरलेन पुल का निर्माण होगा।
इन बाज़ारों के पास फ़्लाइओवर और गोलंबर.
- जगदीशपुर,
- रजौन,
- पुनसिया,
- ढाकामोड,
- बाराहाट
विभागीय अधिकारियों के अनुसार
सेंट टेरेसा स्कूल से जगदीशपुर और जगदीशपुर से रजौन के बीच विभाग की काफी जमीन है। कहीं 100 फिट तो कहीं 120 फीट चौड़ी जमीन है। कुछ जगहों में भू-अर्जन की कार्रवाई होगी। 98 हेक्टेयर फोरलेन सड़क बनाने के लिए भूमि अधिग्रहण होगा। बांका जिले में भू-अर्जन की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी थी। वर्तमान में सड़क की चौड़ाई सात मीटर है। अब 22 मीटर चौड़ी सड़क बनाने की योजना है, जिसमें तीन मीटर डिवाइडर, दो मीटर सोल्डर बनना है। ढाकामोड़ के पास रेल ओवरब्रिज का निर्माण होना है। श्याम बाजार के पास पुराने पुल को तोड़ कर नए पुल का निर्माण होगा। भागलपुर और भलजोर के बीच 45 पुल-पुलिया व कलवर्ट बनने हैं।
पर्यावरण की दृष्टि से सड़क के दोनों ओर पौधारापण होना है। सड़क के दोनों ओर एक-एक मीटर चौड़ा फुटपाथ बनेगा। बिटुमिनस यानी अलकतरा-गिट्टी से सड़क बनेगी, लेकिन जहां-जहां जलजमाव की समस्या है वहां पीसीसी सड़क बनेगी। 63 किलामीटर में चार किलोमीटर लोहिया पुल से स्थाई बाइपास फ्लाइओवर अलीगंज तक सड़क बनाने का काम पथ निर्माण निगम को करना है। इपीसी यानी इंजीनियरिंंग प्रोक्यूरेंट कंस्ट्रक्शन मोड में सड़क बनेगी। इसके तहत ठेकेदार को डिजाइन तैयार करना है। डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाने वाले कंसलटेंसी चेतन्य कंसलटेंट से सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय विचार-विमर्श कर रहा है।
Kaam kab se chalu hoga hum yeh janana chah rahe hai bhuit din se sun rahe hai ki bhagalpur to hasdiah four line road ban raha hai
[email protected]
10th ITI 12th science pass 7091 6934 28 mobile number hai
बहुत aacha होगा
Bihar me siph ghus khori hai or kuch nhi . Sarkari bibhag pure karaptme duba hua hai