Demo Pic
Demo Pic

पूरे भागलपुर में छापेमारी का दौर जारी है और यह विशेष छापेमारी सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध को लेकर किया जा रहा है. शहर में पहले दिन सघन छापेमारी के फल स्वरुप 2 क्विंटल प्लास्टिक जप्त किया गया वहीं दूसरे दिन भी छापेमारी जारी रही और इसमें 50 किलो प्लास्टिक जप्त किए गए हैं.

 

छापेमारी हर प्रकार के दुकानों में चल रही है और इस दौरान सुबह 10:00 बजे से लेकर देर शाम 7:00 बजे तक विभिन्न टीमों के द्वारा जांच की जा रही है और प्लास्टिक मिलने पर जप्त किया जा रहा है और साथ ही साथ लोगों के ऊपर जुर्माना भी लगाया जा रहा है.

 

नगर निगम की टीम आज भी छापेमारी का दौर जारी रखेगी और सिंगल यूज प्लास्टिक के साथ-साथ अन्य प्रतिबंधित प्लास्टिक उत्पादों को देखने के साथ ही ज़ब्त करेगी और जुर्माना लगाएगी.

नहीं कर सकते हम इस्तेमाल. देखते ही लगेगा पेनल्टी

सिंगल यूज प्लास्टिक.

सिंगल यूज़ कैरी बैग.

डिस्पोजल ग्लास.

थर्माकोल के थाली या प्लेट इत्यादि.

Hariom Mishra

I talk on bhagalpur Local news, National views, Interestfull reviews and interviews. Email hello@iool4o.serveravatartmp.com

Leave a comment