पटना से भागलपुर यात्रा उपयोग होने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस का हाल काफी दयनीय है और अगर आप भागलपुर पटना या पटना भागलपुर की यात्रा इस ट्रेन से कर रहे हैं तो आपको ध्यान रखना होगा.

 

टट्टी रोक कर रखिए.

  • ट्रेन के बाथरूम में पानी की व्यवस्था काफी खराब है.
  • बाथरूम में हैंड वास वाली लिक्विड आपको कहीं नहीं मिलेंगे.
  • भागलपुर से पटना आने के क्रम में अगर टट्टी लग जाए तो अपना बोतल पानी का साथ हक है तभी आप जा सकेंगे.
  • अगर आपको मूत्र विसर्जन भी करना है तब भी पानी अपने साथ रखें अन्यथा पानी की व्यवस्था नहीं होने के वजह से बदबू से पूरा डब्बा परेशान हो जाता है.
  • पानी की कमी के कारण टॉयलेट का दरवाजा खोलते हैं अपशिष्ट पदार्थों का दर्शन होना आम बात है.

 

हालांकि आप चाहे तो उसकी तस्वीरें लेकर रेलवे को ट्वीट कर सकते हैं और रेलवे इसके जवाब में आपको शायद सफाई का तोहफा दे. लेकिन अभी तक की जो स्थिति है उसमें स्ट्रीम में यात्रियों के लिए दिक्कत भरा सफर आम होते जा रहा है.

Leave a comment