भागलपुर पटना रूट पर कांवड़ियों के बढ़ते दबाव और सावन के महत्व को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने इस रेलवे रूट पर नई ट्रेन चलाने का फैसला किया है.
पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा सूचना जारी करके बताया गया है कि सावन मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन भागलपुर पटना रूट पर अतिरिक्त भीड़ के मध्य नजर 12 अगस्त तक किया जाएगा. इसकी गाड़ी संख्या 03258/03257 होगी और इसका नाम दानापुर भागलपुर दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन होगा.
आज की ज़बरदस्त खबरें.
यह ट्रेन दानापुर से सुबह 7:30 खुलेगी और भागलपुर दोपहर 1:30 पर पहुंचेगी वहीं भागलपुर से इसका प्रस्थान दोपहर के 2:30 से होगा और यह पटना रात के 9:00 बजे पहुंचेगी.
जानिए स्टॉपेज.
रेलवे के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस ट्रेन का स्टॉपेज दानापुर पटना जंक्शन फतुहा बख्तियारपुर मोकामा kiul भागलपुर के अलावा राजेंद्र नगर टर्मिनल पटना साहिब खुसरूपुर अथमलगोला बाढ़ हाथीदह जंक्शन badhaiya डुमरी हाल्ट मनकथा लखीसराय कजरा अभय पुर जमालपुर और सुल्तानगंज भी होगा