Bhagalpur police catches liquor smugglers using milk: भागलपुर ज़िले के सुल्तानगंज में इस बार तस्करों ने दूध के भान में शराब रखकर ले जाने की कोशिश की, लेकिन सुल्तानगंज पुलिस ने शराब माफिया के मंसूबों पर पानी फेर दिया।
ये गाड़ी हुई ज़ब्त
शराब से भरी टाटा 407 वाहन संख्या BR-34G-1390, एवं एक प्राइवेट वाहन Hyundai Creta BR-01F-09182 के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.
ये लोग हुए गिरफ़्तार
गिरफ्तार युवक की पहचान बेगूसराय बीहट निवासी अमन कुमार, पदारपुर पुवारी टोला तेघरा निवासी बबलू सिंह और आनंद मोहन के रूप में हुई है। तीनों गिरफ्तार युवक बेगूसराय के रहने वाले हैं.
जल्द बेच दी जाएँगी गाड़ियाँ
Excise विभाग के द्वारा आने वाले नीलामी में इन गाड़ियों को बिक्री कर दिया जाएगा और मिलने वाले पैसे को सरकारी कोष में जमा किया जाएगा.