भागलपुए के सबौर लूट का विरोध करने पर लुटेरों ने शनिवार की रात शंकरपुर पुल के पास ट्रक ड्राइवर को गोली मार दी। गोली लगने से वह जख्मी हो गया। सबौर पुलिस की गश्ती दल ने घायल चालक को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया गया।

 

घायल की पहचान

घायल की पहचान अनिल राय ( 35 ) निवासी चकफतेह गांव, जिला वैशाली के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक अनिल कहलगांव से गिट्टी लेकर भागलपुर आ रहा था । शंकरपुर पुल के पास दो लुटेरों ने हथियार दिखाकर ट्रक रोक लिया। पहले खलासी से पैसे लूट लिए फिर अनिल से लूटपाट करने लगा। अनिल ने इसका विरोध किया तो लुटेरों ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गए।

 

मौक़े पर थाना पहुँची

सबौर थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने कहा कि घटना पन्नूचक गांव में घटी है। खलासी, ड्राइवर को लेकर शंकरपुर में रुका हुआ था। उसी दौरान सबौर पुलिस की गश्ती दल उधर से गुजर रही थी। पुलिस ने खड़े ट्रक को देखा तो रुक गई और मामले की जानकारी ली। इसके बाद घायल ड्राइवर को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया।

Hariom Mishra

I talk on bhagalpur Local news, National views, Interestfull reviews and interviews. Email hello@iool4o.serveravatartmp.com

Leave a comment