भागलपुर शहर में बड़े से बड़े लोग उपलब्ध हैं जो भागलपुर शहर ही नहीं बल्कि देश और विदेशों में भी अपना परचम लहरा चुके हैं. लेकिन भागलपुर शहर के सबसे नामी यूनिवर्सिटी TMBU  को अब अभाव में अपना एक प्रमुख कोर्स बंद करना पड़ रहा है.

 

TMBU में नहीं चल पा रहा है MCA

20 कंप्यूटरों की कमी के वजह से अब यूनिवर्सिटी इस कोर्स को और आगे नहीं ले जा पाएगा. लगातार फंड के कमी के वजह से कंप्यूटर खरीद नहीं हो पाई और अब इसे बंद करने या और कम सीटों पर ही संचालन कर पाने का विकल टीएमबीयू के पास रह गया है.

 

काफी महत्वपूर्ण है MCA

  • मध्यम वर्गीय परिवार जो इंजीनियरिंग इत्यादि कर आईटी सेक्टर में नहीं जा पाते हैं उनके लिए यह एमसीए इंजीनियरिंग के समकक्ष या उससे थोड़ा ऊपर का डिग्री है जो उन्हें नौकरी के साथ-साथ एक सही मानक भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुहैया कराता है.
  • जहां पर इंजीनियरिंग बीटेक के डिग्री वैलिड है वही एमसीए के डिग्री भी कंप्यूटर साइंस और आईटी इत्यादि सेक्टरों में सामान्य तौर पर वैलिड रहते हैं जिससे मध्यमवर्गीय परिवारों को कम खर्चे में डिग्री हासिल कर आईटी सेक्टर में कदम रखने का मौका मिल पाता है.

 

शायद किसी ने सुध ले ली तो बन जाए बात.

एमसीए के निदेशक डॉ नेसार अहमद ने 20 कंप्यूटर के खरीद का प्रस्ताव दिया लेकिन यह कई टेबल उसे गुजरी और अंत में इसे सिंडिकेट में रखने का निर्देश मिला जो कि अब एक कितनी लंबी प्रक्रिया है जिसमें की एमसीए कोर्स या तो बंद हो जाएंगे या सीटों की संख्या को और कम कर दिया जाएगा.

भागलपुर शहर के बड़े लोग अगर सुध ले तो तुरंत इस कोर्स को बचाया जा सकता है और यह एक सही मायने में भागलपुर के लिए अनूठा शिक्षा दान होगा जिससे भागलपुर ही नहीं बल्कि जिले के आसपास सहित कई जगहों के विद्यार्थी और उनके परिवार लाभान्वित होंगे.

Leave a comment