तेजस राजधानी एक्सप्रेस का तोहफा मिलने के बाद भागलपुर को अब वंदे भारत को भी भागलपुर की पटरी पर दौड़ना चाहिए इस चीज की मांग लेकर भागलपुर वासी रेल मंत्री से मिलेंगे। ताकि तेजस एक्सप्रेस के बाद अब वंदे भारत को भी मंजूरी दे दी जाए। भागलपुर की जनता ने रेल बोर्ड को भी अपना प्रस्ताव भेज दिया है कि उन्हें किस रूट से होकर वंदे भारत ट्रेन को गुजरना चाहिए। अगर रेलवे भागलपुर की पटरी पर वंदे भारत को दौड़ने की मंजूरी दे देता है तो यह तीसरी ऐसी नई ट्रेन होगी जो भागलपुर होकर गुजरेगी।
दरअसल, पटना हावड़ा रूट पर वंदे भारत का ट्रायल हो चुका है। पटना राज्य से लेकर रांची तक वंदे भारत का संचालन चल रहा है। पटना से हावड़ा रूट पर अगर वंदे भारत को चलाया जाएगा । तो ये ट्रेन झाझा -जसीडीह के रास्ते पर चलेगी।
भागलपुर से हावड़ा के बीच वंदे भारत के लिए दो रूट जिसमें दुमका और साहिबगंज तक चलने की मांग की जा रही है। इस समय हावड़ा से भागलपुर के बीच दो रूटों पर ट्रेन चलती है। जिसमें एक रूट पर कवि गुरु एक्सप्रेस तो वहीं दूसरी रूट पर हावड़ा जयनगर चलती है। जो अभी
हावड़ा, साहिबगंज, के रास्ते होकर चलती है। वही रेलवे के अधिकारी ने बताया कि सभी जोनल की संचालन से बात की जा रही है ।वंदे भारत संचालन के लिए और सभी जोनल से अपने-अपने प्रस्ताव को भेजने को कहा है।
भागलपुर के रास्ते पर तीसरी बड़ी ट्रेन बंदे भारत चलने का प्रस्ताव रेलवे को भेजा जाएगा। इस ट्रेन को हावड़ा से लेकर भागलपुर से लेकर पटना तक चलने की बात कही जा रही है। अगर रेलवे इस प्रस्ताव को मंजूर कर लेता है, तो यह दूसरी बंदे भारत ट्रेन होगी जो पटना से हावड़ा तक चलेगी।