Bihar fraud News, Fraud News : बिहार के वैशाली जिले से एक रोचक जानकारी निकल कर सामने आ रही है। यहां जिले के हाजीपुर नगर थाना की पुलिस एवं डीआईयू टीम ने थाना क्षेत्र के स्टेशन चौक के पास से एक महिला समेत चार फर्जी सीआईडी अधिकारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार फर्जी अधिकारियों के पास से पुलिस ने छह मोबाइल फोन एवं फलों मानवाधिकार अपराध नियंत्रण सामाजिक न्याय परिषद का परिचय पत्र तथा 4 हजार रुपये नगद बरामद किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, हाजीपुर पुलिस को एक कपड़ा व्यवसायी ने सुचना दी। उसके बाद पुलिस इस मामले में लिखित आवेदन के आधार पर चारों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया।
इस संबंध में कपड़ा व्यवसायी मोरौल थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर गोरीगामा गांव निवासी स्व महेश भगत के पुत्र अजय कुमार ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि- वह मुजफ्फरपुर में कच्ची पक्की इंद्रा कॉलनी स्थित मिचर्चाइ मंडी में रहकर कपड़े का दुकान चलाता है।
तेज रफ्तार का कहर , पिकअप वैन ने दो होमगार्ड जवानों को कुचला
आज की ज़बरदस्त खबरें.
दुकानदार ने बताया कि बीते 11 मार्च को एक बजे दिन में बोलेरो गाड़ी से एक महिला के साथ चार लोग आए तथा अपने आप को सीआईडी का अधिकारी बताते हुए तथा अपना पुलिस वाला आईकार्ड दिखा कर कहा कि तुम्हारे खिलाफ किसी लड़की ने गलत कार्य करने का कंपलेन किया है। कुछ देर तक इधर उधर करने के बाद एक व्यक्ति ने साइड में बुलाकर कहा कि दो लाख रुपये दे दो तो सारा मामला खत्म करा देंगे, पैसा नहीं देने पर गिरफ्तार कर जेल भेज देंगे।
जिसके बाद डर कर दुकानदार ने 50 हजार रुपये पर से लाकर दे दिया, पैसे लेने के बाद चारों फर्जी अधिकारियों ने मोबाइल नंबर लेकर बाकी डेढ़ लाख रुपये को व्यवस्था करने की बात कर चले गए।