केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर टैक्स में कमी लाकर जनता को राहत दिया है. वही बिहार सरकार ने भी उसके समकक्ष फैसले लेने को लेकर अपना वादा पूरा करने के लिए संभावनाएं तलाश रही है.

पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने पहले ही कहा था कि अगर केंद्र सरकार टैक्स में कटौती करती है तो बिहार सरकार भी उसका स्वागत करेगी और राज्य स्तर पर टैक्स में कटौती करेगी.

सीएम नीतीश कुमार के इस कथन के बाद अब आंतरिक मीटिंग होना रह गया बाकी है जिसके उपरांत बिहार में क्या टैक्स रिलीफ और राज्य सरकार देगी या घोषित किया जा सकेगा.

केरल सरकार ने केंद्र सरकार की एलान के बाद राज्य स्तर पर पेट्रोल में ₹2.40 पैसे तो वहीं डीजल में ₹1.36 पैसे प्रति लीटर कटौती का ऐलान किया है.

Leave a comment