पूरे बिहार में चल रहे धरना प्रदर्शन के अंतर्गत यात्रियों की सुरक्षा के लिए पूर्व मध्य रेलवे ने नया अस्थाई बदलाव जारी किया है.
यात्रियों की सुरक्षा और रेलवे की संपत्ति की सुरक्षा के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है कि बिहार में 18 जून को रात 8:00 बजे से लेकर 19 जून के सुबह 4:00 बजे तक ही केवल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा वही फिर से 19 जून को रात में 8:00 बजे से लेकर परिचालन शुरू किया जाएगा.
Bulletin No. – 06
— East Central Railway (@ECRlyHJP) June 18, 2022
Time : 13.30 hrs.
धरना-प्रदर्शन के कारण पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में ट्रेनों के परिचालन में अस्थाई बदलाव ।#RailwayForPeople #RlyForNationalProperty pic.twitter.com/sdT5vVLb4G
मुख्य रूप से वह सारी ट्रेनें होंगी जो किसी अन्य रेल मंडल से खुलकर बिहार के रास्ते कहीं और जाने वाली होंगी. सैकड़ों की संख्या में बिहार में ट्रेन रद्द की गई हैं और कई जगहों पर इंटरनेट और सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
आज की ज़बरदस्त खबरें.