Bihar Success Story, Success Story, Bihari Boy Success : बिहार के युवा अब अच्छी सैलरी वाली नौकरी छोड़ अपने राज्य और जिले में आधुनिक खेती की ओर आकर्षित हो रहे हैं। जिसके साथ-साथ वो मोटी कमाई भी कर रहे हैं। पिछले कुछ सालों में खेती को लेकर बिहारी युवाओं की सोच काफी बदली है।*

बांस और केले से बनने वाले उत्पादों को लेकर स्टार्टअप

बिहार के ऋषभ और विश्वजीत बांस और केले से जुड़े कई तरह के प्रोडक्ट बनाकर खुद आत्मनिर्भर बन रहे हैं। इसके साथ ही वे अन्य लोगों को रोजगार भी मुहैया करा रहे हैं।

बिहार को एक और एयरपोर्ट की सौगात, जानें कब होगा निर्माण, सुविधाएं होगी उपलब्ध

ऋषभ ने अर्थशास्त्र विषय से स्नातकोत्तर की पढ़ाई की हैं। वहीं विश्वजीत ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद बांस और केले से बनने वाले उत्पादों को लेकर खुद का स्टार्टअप शुरू किया है।

सालाना 11 लाख की नौकरी छोड़कर शुरू किया स्टार्टअप

ऋषभ का कहना हैं कि – “वह बांस और केले से जुड़े कई तरह के लाइफ़ स्टाइल और कॉरपोरेट से जुड़े गिफ्ट बनाने का काम कर रहे हैं।” ऋषभ अपनी पढ़ाई के दौरान ही कुछ अलग करने की चाह रखते थे।

आज उन्होंने सालाना 11 लाख की नौकरी छोड़कर खुद का स्टार्टअप शुरू किया है। फिलहाल जिसके जरिए वो इको फ्रेंडली प्रोडक्ट बनाकर वातावरण को शुद्ध करने के साथ लोगों को एक अच्छी खासी सैलरी वाली नौकरी भी देने का काम कर रहे हैं।

एक साल में पंद्रह लाख से अधिक की कमाई

साल 2022 से ही ऋषभ और उनके दोस्त अपने सपनों को हकीकत का रूप देने में लग गए हुए हैं। ऋषभ कहते हैं कि – “शुरू से ही इको फ्रेंडली उत्पाद बनाने की इच्छा थी। इसी को देखते हुए बांस के बने टूथब्रश, पानी की बोतल, डायरी, पेंसिल सहित केले के बने कई तरह के उत्पाद बनाना शुरू किया।

Working since 2014 When Early Internet Revolution Started in India. Experienced in content and delivering values to readers.

Leave a comment