chaitra navratri 2024, chaitra navratri 2024 muhurt

Chaitra Navaratri : चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 9 अप्रैल से होगी और 17 अप्रैल को समापन होगा। इस पवित्र अवसर पर भक्त नौ दिनों तक मां दुर्गा की आराधना करते हैं और उनकी कृपा की प्राप्ति के लिए अनेक उपाय करते हैं। ज्योतिष शास्त्र में मां दुर्गा का प्रसन्न करने के लिए लौंग के कुछ विशेष उपाय बताए गए हैं। यहां चैत्र नवरात्रि में लौंग के इन टोटकों और उपायों के बारे में जानते हैं…

1. घर के दोष दूर करने के लिए लौंग के उपाय

चैत्र नवरात्रि के नौ दिनों में हर रोज जलते हुए कपूर पर एक लौंग रख लें और फिर उसको पूरे घर में घुमाएं। ऐसा करने से घर में मौजूद सभी तरह के दोष दूर होते हैं और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है। घर में सकारात्मक ऊर्जा के रहने से मां दुर्गा का भी घर में वास होता है, जिससे मंगल ही मंगल बना रहता है।

2. अटके कार्य पूरे करने के लिए लौंग के उपाय

राहु केतु के अशुभ प्रभाव से राहत पाने के लिए चैत्र नवरात्रि के नौ दिन शिवलिंग पर लौंग चढ़ाएं और शिव परिवार का पूजन करें। ऐसा करने से छाया ग्रह के अशुभ प्रभाव से मुक्ति मिलती है और आपके अटके हुए कार्य बनने लग जाते हैं।

3. करियर में उन्नति के लिए लौंग के उपाय

अगर लाख मेहनत करने के बाद भी करियर में अच्छी उन्नति नहीं हो रही है तो चैत्र नवरात्रि में हर रोज लौंग का जोड़ा लेकर उसको अपने सिर से लेकर पैर तक सात बार वार लें और माता दुर्गा के चरणों में अर्पित कर दें। ऐसा करने से करियर में अच्छी बढ़ोतरी होगी और धन प्राप्ति के नए नए मार्ग भी बनेंगे।

4. नजर दोष के लिए लौंग के उपाय

अगर परिवार में कोई सदस्य लगातार बीमार रहता है या बच्चों को बहुत जल्दी नजर दोष लग जाता है तो उनके उपर से 11 लौंग उतारकर किस चौराहे पर फेंक आएं, लेकिन ध्यान रखें कि पीछे मुड़कर ना देखें।

Working since 2014 When Early Internet Revolution Started in India. Experienced in content and delivering values to readers.

Leave a comment