Diabetes Diet: बदलती लाइफस्टाइल के साथ बीमारियाँ भी दिन-ब-दिन बढ़ रही है ऐसे में डायबिटीज के मरीजों की संख्या दुनियाभर में लगातार बढ़ती जा रही है। ये एक लाइफस्टाइल संबंधित बीमारी है, जिसका शिकार कोई भी और किसी भी उम्र में हो सकता है। भारत में हर पांच में से दो व्यक्ति डायबिटीज से पीड़ित हैं। ये बीमारी तब तक खतरनाक नहीं है जब तक कि व्यक्ति को किसी प्रकार की समस्या न हो लेकिन समस्या होने पर या हमेशा अनियंत्रित शुगर लेवल की वजह से आपके ऑर्गेन्स प्रभावित हो सकते हैं।
बढ़ते शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए एक्सपर्ट्स हेल्दी डाइट और लाइफस्टाइल को अपनाने की सलाह देते हैं लेकिन कई बार लोग अपनी डाइट को लेकर कंफ्यूज रहते हैं। तो चलिए जानते हैं शुगर फ्री डाइट के लिए किन चीजों को डाइट में शामिल किया जाए और किसे हटाया जाए।
आज की ज़बरदस्त खबरें.
इससे पहले जानते है आखिर क्या है इसके लक्षण (Diabetes Diet) :
- अचानक शरीर का वजन कम होना या बढ़ना
- अधिक चिड्चिड़ापन
- आंखों के आगे धुंधलापन
- स्किन इंफेक्शन
- घाव को ठीक होने में समय लगना
- बार-बार यूरिन आना
- जरूरत से अधिक प्यास लगना
- थोड़ी-थोड़ी देर में भूख लगना
- वेजाइनल इंफेक्शन
किस प्रकार रखें डाइट का ख्याल ?
ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए आपको अपनी डाइट पर अधिक फोकस करना होगा। डायबिटिक व्यक्ति को प्रतिदिन 1200 कैलोरीयुक्त डाइट फॉलो करनी चाहिए, जिसमें सभी पोषक तत्वों को शामिल किया जा सकता है। डाइट में कार्बोहाइड्रेट, वसा, प्रोटीन और मिनरल को मुख्य रूप से शामिल करना चाहिए। डायबिटीज में व्यक्ति को हर दो घंटे में कुछ हेल्दी खाना चाहिए। इससे ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद मिलती है।
शुगर फ्री डाइट को करें रोजमर्रा में शामिल (Diabetes Diet):
शुगर के मरीजों को अपनी डाइट में सभी पोषक तत्वों को शामिल करना चाहिए लेकिन इसका सेवन नियंत्रित मात्रा में किया जाना आवश्यक है। यही नहीं शुगर के मरीजों को शुगर फ्री डाइट का सेवन करना अतिआवश्यक है.