भागलपुर की सड़कों पर अब दौड़ेगी सीएनजी गाड़ियां अक्टूबर माह में शहरवासियों को मिलेगा सीएनजी स्टेशन का तोहफा।आपको बताते चले की सीएनजी कम ग्रीनहाउस गैसों का उत्सर्जन करता है। यह सल्फर डाइऑक्साइड के कणों का उत्सर्जन नहीं करती है। सीएनजी वाहन पर्यावरण के लिए स्वच्छ होते हैं।
आज की ज़बरदस्त खबरें.
दरअसल सीएनजी स्टेशन ,बायपास पर टोल नाका के आगे सूर्या फ्यूल सेंटर और अकबरनगर में एनएच-80 के पास पेट्रोल पंप पर बनाए गए हैं। इस सीएनजी स्टेशन को अभी पेट्रोलियम एवं विस्फोटक सुरक्षा संगठन (पेसो) से लाइसेंस मिलना बाकी है। पेट्रोल पंप के मालिक ने बताया कि इंडियन ऑयल की टीम ने सीएनजी स्टेशनों का सर्वे कर रिपोर्ट तैयार कर ली है।
अभी शहर में पेट्रोल की कीमत 108 रुपए के आसपास है। एक कार एक लीटर पेट्रोल में औसतन 16 से 22 किमी चलती है। जिनकी कार में सीएनजी इंजन लगी है उनके लिए यह खरीदना सस्ता हाेगा। सीएनजी की कीमत अभी लखीसराय में 87.98 रुपए प्रति किलोग्राम है।
इंडियन ऑयल के सहायक प्रबंधक आभाष अग्रवाल ने बताया कि शहर में,अभी कार, आटो व बस मिलाकर 120 वाहन सीएनजी के हैं। ईंधन मिलने से इनकी संख्या में और बढ़ोतरी होगी गुजरात के दाहेज पोर्ट से एमपी, यूपी होते हुए पटना के पास हथीदा तक पाइपलाइन से पहुंचेगी। वहां से बोकारो-हल्दिया पाइपलाइन से लखीसराय के मदर स्टेशन आएगी। फिर वहां से टैंकर में भर कर भागलपुर तक पहुंचेगा सीएनजी ।