भागलपुर होकर चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस के परिचालन में रेलवे ने संशोधन किया है।

  • अब आगामी तीन मई से यह ट्रेन सप्ताह में सभी दिन चलेगी।
  • इस ट्रेन का रोजाना परिचालन हावड़ा से तीन मई और जयनगर से चार मई से होगी।
  • अभी यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सप्ताह में एक-एक दिन चल रही है।
  • हावड़ा से हरेक सोमवार एवं जयनगर से प्रत्येक मंगलवार को चलती है।

 

 

रेलवे बोर्ड से स्वीकृति मिलने पर गुरुवार को पूर्व रेलवे ने इस ट्रेन का हर दिन परिचालन संबंधित अधिसूचना जारी करते हुए सभी स्टेशनों को ट्रेनों के रोजाना परिचालन संबंधी सूचना भी जारी कर दी है। इस रूट की यह महत्वपूर्ण ट्रेन है। इसके रोजाना चलने से भागलपुर सहित बांका, मुंगेर व लखीसराय जिले के यात्रियों को सुविधा होगी।

 

ट्रेन संख्या 13031/13032 हावड़ा-जयनगर कोरोना काल से पहले पैसेंजर बन कर चल रही थी। मार्च-अप्रैल में इस पैसेंजर ट्रेन का परिचालन साप्ताहिक एक्सप्रेस के रूप में शुरू हुआ था। यह अब ट्रेन प्रतिदिन चलेगी।

 

इस ट्रेन के परिचालन समय-सारणी में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

वर्तमान समय-सारणी के अनुसार ही परिचालन होना है। हावड़ा से यह ट्रेन दिन के 11:05 बजे खुलेगी और रात 10:35 बजे भागलपुर पहुंचेगी।

Leave a comment