Let’s Inspire Bihar कैंपेन की शुरुआत करने वाले लोकप्रिय आईपीएस ऑफिसर विकास वैभव (IPS VIKAS VAIBHAV) ने बिहार के छात्रों के लिए नया मुहिम शुरू किया है. इस नई मुहिम में गरीब और वंचित परिवार से आने वाले बच्चे मुफ्त में आईआईटी और नीट की परीक्षा की तैयारी कर पाएंगे जिसका मार्गदर्शन खुद आईपीएस विकास वैभव करेंगे.

जानिए इस नई मुहिम के बारे में.

  • 27 फरवरी को होगी परीक्षा
  • भागलपुर और पटना में तैयार है हॉस्टल
  • 40 40 बच्चों का दो जगह बनेगा बैच
  • 27 फरवरी के परीक्षा में सफल होने वाले बच्चों का चयन कर उन्हें मुफ्त में प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी.
  • हर जिले में होगा छात्रों के परीक्षा का आयोजन
  • परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों का मॉनिटरिंग खुद आईपीएस विकास वैभव करेंगे.

https://twitter.com/vikasvaibhavips/status/1489207556782186502?s=20&t=OI_JYet4S5ATpUrZmR3C9Q

इस परीक्षा से जुड़े ज्यादा जानकारी और इस परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थी दिए गए गूगल फार्म के लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. https://forms.gle/dERMzt4wkk2SdS46A

Leave a comment