बिहार के हाजीपुर में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां पत्नी की बेवफाई में पति ने जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा किया. गुरुवार को करवा चौथ की रात पत्नी अपने जीजा जी के साथ फरार हो गई. दोनों में प्रेम-प्रसंग (Love Affair) चल रहा था. इसके बाद पत्नी की बेवफाई का दर्द पति से बर्दाश्त नहीं हुआ. गुस्से में पति ने गंगा नदी में छलांग लगा दी. मौके पर तहलका मच गया. मामले की जानकारी एसडीआरएफ को दी गई. उनकी मुस्तैदी ने शख्स को बचाया.
लोगों ने देखा तो टीम को दी सूचना
हाजीपुर के गंडक पुल में देर रात एक शख्स ने अंधेरे में 40 फीट ऊंचे पुल से नदी की तेज धार में छलांग लगा दी. नदी में मौजूद मछुआरों ने शख्स को छलांग लगाते देखा तो शोर मचाते हुए एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी. आनन-फानन में टीम बचाओ बोट के साथ नदी में रेस्क्यू करने पहुंची. नदी की तेज धारा में बह रहे युवक को कुछ दूर जाकर रेस्क्यू किया और उसकी जान बचा ली. पत्नी की बेवफाई में पति मरना चाहता था. एसडीआरएफ ने बचा लिया तो टीम के सामने ही शख्स ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया. मौके पर ही शोर मचाने लगा और मर जाने की बातें करता रहा.
आज की ज़बरदस्त खबरें.
अधिकारियों से हाथ जोड़कर बोला- मुझे मर जाने दीजिए
अधिकारियों के सामने हाथ जोड़ते हुए कहा कि मुझे मर जाने दीजिए. मेरी पत्नी मुझे छोड़कर फरार हो गई. पति लगातार पत्नी का बेवफाई की शिकायत करते रहा. इस मामले में एसडीआरएफ अधिकारी ने कहा कि पारिवारिक विवाद और कलह को लेकर सुसाइड करने के लिए युवक पहुंचा था. समय रहते ही रेस्क्यू कर जान बचा लिया गई. युवक को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया है. बता दें कि करवा चौथ की रात पत्नियां अपने पति के लिए उपवास रखती हैं. उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. इधर, पत्नी अपने पति को छोड़कर प्रेमी जीजा के साथ फरार हो गई. पति सदमे में है. पुलिस को सौंपे जाने के बाद भी पति लगातार मरने की ही बातें करता रहा. पूरी रात ये हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा.