bihar fire incident

Bihar Fire Incident : बिहार में गर्मी की दस्तक के साथ ही अगलगी की घटनाओं की शुरुआथ हो गई है। ताजा मामला पूर्वी चंपारण के मोतिहारी से सामने आया है, जहां अगलगी की घटना में एक दर्जन से अधिक घर जल कर नष्ट हो गई। इस घटना के बाद पीड़ितों में कोहराम मच गया है। घटना लखौरा थाना क्षेत्र के बड़का पकही गांव की है।

दरअसल, पकही गांव में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक घर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास के एक दर्जन से अधिक घरों को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना के बार स्थानीय लोगों में चीख पुकार मच गई और लोग अपना घर बचाने की जद्दोजहद में जुट गए।

बिहार मदरसा बोर्ड का रिजल्ट जारी, छात्रों को खुशी, ऐसे करें चेक, री-चेकिंग का मौका

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम राहत कार्य में जुट गई। दमकल की पांच गाड़ियों ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तबतक सबकुछ जलकर राख हो चुका है। अगलगी की इस घटना में आधा दर्जन से ज्यादा मवेशी, एक पिकअप वैन और अन्य सामानों के साथ लड़की की शादी के लिए घर में रखे दो लाख रुपए भी स्वाहा हो गए।

शॉट सर्किट से लगने की बात कही जा रही है। सीओ अतुल कुमार बादल ने बताया कि क्षति का आकलन करने के लिए घटनास्थल पर कर्मचारियों को भेजा गया है। क्षति का आकलन रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद अग्नि पीड़ित परिवार को सरकारी मुआवजा उपलब्ध कराने की कवायद शुरू की जाएगी।

Working since 2014 When Early Internet Revolution Started in India. Experienced in content and delivering values to readers.

Leave a comment