Nagarmall Bhagalpur Mall: भागलपुर का नागरमल मॉल कपड़ों के लिए लोगों में खासा लोकप्रिय हो रहा है. भागलपुर का यह मॉल पटना के नागरमल से संबंध रखता है. बल्क खरीदारी के लिए काफी लोकप्रिय हो रहा है यह मॉल कई मामलों में अन्य ब्रांडेड कपड़ों के शोरूम वाले मॉल को पीछे छोड़ रहा है. आइए जानते हैं विस्तार से इसके बारे में.
लोकेशन जानिए.
नागरमल भागलपुर का लोकेशन डीएन सिंह रोड खरमन चक में स्थित है. भागलपुर के वैरायटी चौक हरि ओम लक्ष्मी नारायण ज्वेलर होते हुए उसी रास्ते में OWN जीम पास ही है. लोकेशन के लिए आप सीधा दिए गए लिंक पर क्लिक कर गूगल मैप में ओपन कर सकते हैं.
आज की ज़बरदस्त खबरें.
Nagarmal mall Bhagalpur Location: https://goo.gl/maps/DMzYDro9LjoooZ738
Good About Nagarmal Bhagalpur
क्या है खास ?
यहां पर ज्यादा संख्या में शादी विवाह या अन्य किसी भी कार्यक्रम में खरीदारी करने के लिए कम से कम बजट मैं ढेर सारे वैरायटी उपलब्ध रहते हैं. रोज इस्तेमाल किए जाने वाले कपड़े महज ₹50 से शुरू होकर 300 400 के रेंज में ढेर सारे विकल्प आपको मिल जाएंगे.
हर प्रकार के क्वालिटी और उसके ऊपर एमआरपी और साथ ही साथ उस प्राइस रेंज में ढेर सारे वैरायटी आपको हर फ्लोर पर रखे हुए मिल जाएंगे.
क्या है दिक्कत ?
नागरमल पटना से खरीददारी कर चुके कई ग्राहकों का कहना है कि नागरमल पटना के दाम नागर मल भागलपुर से ज्यादा सस्ते है. हालांकि भागलपुर में उपलब्ध सारे विकल्पों में नागर मल के मूल्य ज्यादा बेहतर है.