रेलवे बिहार में कई परियोजनाओं पर काम कर रहा है।रेल रूट से वंचित कई इलाकों में नई रेल लाइन बिछाई जा रही है वहीं सिंगल लाइन का दोहरीकरण किया जा रहा है। इसके अलावा स्टेशनों पर भी सुविधा बढ़ाई जा रही है। इसी कड़ी में पटना स्थित पाटलिपुत्र जंक्शन पर एक और प्लेटफार्म निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। बस मामूली फिनिशिंग बाकी है।

 

अब पाटलिपुत्र से ही होगा इन ट्रेनों का परिचालन।

बता दें कि दीघा ब्रिज के रास्ते रेल ट्रैक की डबलिंग भी हो गई है। ऐसे में जल्द ही पाटलिपुत्र स्टेशन से खुलने वाली ट्रेनों की संख्या बढ़ जाएगी। फिलहाल दानापुर से खुल रही संघमित्रा एक्सप्रेस, पटना-पुणे एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र-बरौनी मेमू पैसेंजर और पाटलिपुत्र-जयनगर इंटरसिटी जल्द ही पाटलिपुत्र से खुलेगी। इसके अलावा मेन लाइन की कुछ और ट्रेनों को भी यहां शिफ्ट किया जा सकता है।

 

350 करोड़ की लागत से रीडिवेलप हुआ है पाटलिपुत्र स्टेशन।

मुजफ्फरपुर-छपरा लाइन की कुछ ट्रेनों को भी पाटलिपुत्र जंक्शन के रास्ते चलाने की तैयारी है। माना जा रहा है कि अगस्त तक यहां से ट्रेनों की संख्या बढ़ जाएगी। ऐसे में पाटलिपुत्र जंक्शन से उत्तर बिहार जाना आसान हो जाएगा। अभी पाटलिपुत्र जंक्शन से 8 ट्रेनें खुलती हैं, जबकि 28 गुजरती हैं। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि समय के साथ ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी। 350 करोड़ की लागत से पाटलिपुत्र स्टेशन री-डेवलप हुआ है।

Leave a comment