Bihar Laghu Udyami Yojana 2024, Bihar News, Bihar Laghu Udyami Yojana,  : बिहार में जाति आधारित जनगणना के बाद यह फैसला किया गया था कि राज्य के कुल 94 लाख गरीब परिवारों को अगले 5 साल के भीतर लघु उद्यमी योजना का लाभ दिया जाएगा।

जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन भी लिया गया था। इस दौरान 5 से 20 फरवरी तक पोर्टल पर 2 लाख से ज्यादा आवेदन प्राप्त किए गए थे। पहले चरण में आवेदन के बाद अब चुने गए लाभार्थियों की लिस्ट सामने आ चुकी है।

बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत इतनों का हुआ चयन

बिहार के साहसी युवा अब नौकरी करने की जगह नौकरी देने वाले बनेंगे। क्योंकि बिहार लघु उद्यमी योजना के पहले चरण में चुने गए लोगों की सूची जारी कर दी गई है।

बता दें कि फर्स्ट फेज में बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत 50 हजार लाभार्थियों का चयन किया गया है। इसके अलावा 10 हजार लाभार्थियों को वेटिंग लिस्ट में भी रखा गया है।

बिहार में पुलिस राज की तैयारी? नया कानून किया गया पेश, कभी भी कर सकेंगे अरेस्ट

किस वर्ग में कितने लोगों का हुआ चयन?

Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अनुसूचित जाति वर्ग के 12,568, अनुसूचित जनजाति वर्ग के 936, अति पिछड़ा वर्ग के 17,730, पिछड़ा वर्ग के 13,038 और सामान्य वर्ग के 5,728 आवेदकों का चयन किया गया।

जानकारी के लिए बता दें कि लघु उद्यमी योजना के लिए कुल 2,02,013 आवेदन आए थे। जिसमें अनुसूचित जाति से 61,494, अनुसूचित जनजाति वर्ग से 3,150, अतिपिछड़ा वर्ग से 73,385, पिछड़ा वर्ग से 46,996 और सामान्य वर्ग से 16,988 आवेदन प्राप्त हुए थे।

इन्हीं आवेदकों में से कुल 50 हजार लाभार्थियों का चयन किया गया है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में लघु उद्यमी योजना के लिए 250 करोड़ और 2024-25 के लिए 1000 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है।

Working since 2014 When Early Internet Revolution Started in India. Experienced in content and delivering values to readers.

Leave a comment