12254 भागलपुर-एसएमवीटी अंग साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन जो भागलपुर से बनकर सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया टर्मिनल तक जाती है। बुधवार को इस ट्रेन में काफी भीड़ उमड़ गई। भीड़ इस कदर थी कि अंग एक्सप्रेस के जनरल कोच में लोगों को पैर रखने की जगह नहीं थी। नौबत यह थी की ट्रेन जब प्लेटफार्म नंबर एक पर लगी तो जनरल कोच में ठसाठस यात्री भर गए।

कितने लोगों ने भीड़ देखकर ही ट्रेन में चढ़ना सही नही समझा। जो लोग अपने परिवार के साथ यात्रा करने वाले थे भीड़ देखकर उन्होंने यात्रा न करना सही समझा । वैसे तो इस ट्रेन में हर हफ्ते ही भीड़ होती है। ट्रेनों में भीड़ इस कदर थी कि अपर बर्थ पर पर भी चार-चार लोग बैठे हुए थे।

ट्रेन के दोनों सीट के बीच में चादर और पॉलिथीन बिछाकर भी बैठे थे। साथ ही साथ कोच के दोनों बाथरूम के बीच में भी लोग अपने सामानों के साथ किसी तरह खड़े थे।

इन सब स्थिति में महिलाओं और बच्चों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। आलम यह है इस ट्रेन का हफ्ते में एक बार चलने के बाद भी इसमें टिकट नहीं मिलता घंटो टिकट की लाइन लगती है और वेटिंग लिस्ट लंबी होती है।

मेरा नाम तलत परवीन है । मैं उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से ताल्लुक रखती हूं।...

Leave a comment