Train Cancelled : मोतिहारी-सुगौली रेलखंड के बापूधाम मोतिहारी और सेमरा स्टेशन के बीच डबल लाइन बिछाने का कार्य पूरा होने के बाद डबल लाइन को जोड़ने के लिए रेलवे प्रबंधन ने 14 और 15 मार्च को नॉन इंटरलाकिंग का कार्य कराने का निर्णय लिया है। इस कार्य को लेकर इस रूट से जाने वाली 12 पैसेंजर ट्रेनों को 13 से 16 मार्च तक रद्द कर दिया गया है। जबकि मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के मार्ग को परिवर्तन किया गया है।

कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट

14 और 15 मार्च को इस रूट से जाने वाली सभी मेल एक्सप्रेस ट्रेनों को भाया सीतामढ़ी, रक्सौल, सगौली के रास्ते चलाया जाएगा। जबकि 12558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस जो 15 मार्च को आनंद विहार से चलेगी उसे नरकटियागंज, रक्सौल सीतामढ़ी के रास्ते मुजफ्फरपुर जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग में 4500 पदों पर भर्ती का निर्णय, विवाद का क्या है मुद्दा?

मिथिल एक्सप्रेस का रूट चेंज

13021 मिथिला एक्सप्रेस जो 15 मार्च को हावड़ा से चलेगी वह मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी के रास्ते रक्सौल जाएगी। जबकि 13022 मिथिला एक्सप्रेस 16 मार्च को भाया मोतिहारी के रास्ते ही जाएगी। इस ट्रेन को 60 मिनट कंट्रोल कर परिचालन कराया जाएगा।

जबकि 19038 अवध एक्सप्रेस 16 मार्च को 60 मिनट देरी से चलेगी। वहीं 15555 बापूधाम-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस और 15201 पाटलिपुत्र-बगहा एक्सप्रेस क्रमशः 15 और 16 मार्च को चकिया तथा मुजफ्फरपुर तक ही आएगी और वही से वापस पाटलिपुत्र जाएगी।

15 मार्च को मुख्य संरक्षा आयुक्त कोलकाता का मोतिहारी सेमरा सेक्शन का निरीक्षण कर ट्रायल लेंगे। होली में प्रदेश से अपने घर आने वाले तथा होली के बाद वापस जाने वाले यात्रियों को कोई असुविधा न हो इस बात को ध्यान में रखकर यह तिथि निर्धारित की गई है।

Working since 2014 When Early Internet Revolution Started in India. Experienced in content and delivering values to readers.

Leave a comment