बिहार में बारिश होने के साथ ही जगह-जगह से पुल के ढहने के खबर मीडिया में चल रहे हैं. शुक्रवार को भागलपुर का अगवानी सुल्तानगंज पुल सुर्खियों में बना रहा जो कि निर्माणाधीन था फिर भी उसका सुपर स्ट्रक्चर ढह गया और इसका आरोप तेज आंधी के माथे पर म मढ़ दिया गया.

नया ताजा खबर मुंगेर में हाल ही में बने श्री कृष्णा सेतु पुल से है जिसका अप्रोच रोड धँस गया है और इसका आरोप बारिश के ऊपर लगा दिया गया है.

सोमवार को देर रात तेज बारिश के बाद यह अप्रोच रोड धंस गया. भागलपुर मुंगेर होते हुए खगड़िया पहुंचने का यह मार्ग अब चर्चा के घेरे में है जो कि 20 सालों बाद निर्माण होकर आम जनता को नीतीश कुमार और नितिन गडकरी के द्वारा सौंपा गया था.

पहली बार जब एप्रोच पथ ढहा, तब एक ट्रक भी खाई में जा गिरा था। इंजीनियर के मुताबिक ये ट्रक वहां चल रहे निर्माण कार्य के लिए बालू लेकर जा रहा था। अब फिर एक दफा बारिश में एप्रोच पथ धंस गया है। यहां ये भी बता दें कि श्री कृष्ण सेतु पर अभी भारी वाहनों का संचालन नहीं किया जा रहा है। हां, कुछ लोग जबरन ही इस सेतु से भारी वाहनों को ले जा रहे हैं।

Leave a comment