पटना के बाद अब प्रदेश के चार अन्य शहरों क्रमश: गया, दरभंगा, भागलपुर व मुजफ्फरपुर में रिंग रोड बनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त आठ शहरो में नया बाइपास बनेगा। जिन आठ जगहों पर नया बाइपास बनाया जाना है उनमें एक पटना भी है। पटना में एनएच-30 से विग्रहपुर के रास्ते करबिगहिया कृषि फार्म तक नया बाइपास बनेगा। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने गुरुवार को पथ निर्माण विभाग के बजट प्रस्ताव के तहत विधानसभा में यह जानकारी दी। वर्ष 2022-23 के लिए 58 अरब, 19 करोड़, दो लाख, 50 हजार रुपये का बजट पारित किया गया।
आज की ज़बरदस्त खबरें.
सड़कों के रख रखाव की मानीटरिंग के लिए कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम :
सड़कों के रख रखाव की मानीटरिंग के लिए अगले वित्तीय वर्ष में कमांड एंड कंट्रोल रूम बनकर तैयार हो जाएगा। इसके माध्यम से डिजिटल मोड में रियल टाइम मानीटरिंग संभव हो पाएगी।
- गया, दरभंगा, भागलपुर और मुजफ्फरपुर में रिंग रोड से घटेगा ट्रैफिक का दबाव
- दिसंबर में सुल्तानगंज-अगवानी घाट पुल होगा पूरा, अगले वर्ष कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल बन जाएगा
वर्ष 2022-23 में एशियन डेवलपमेंट बैंक की ऋण राशि से बांका एवं भागलपुर में धोरैया-इंगलिश (58 किमी) मोड़-असरगंज पथ का निर्माण होगा।
Bhaglpur se aeroplane ✈️✈️✈️✈️✈️✈️✈️✈️✈️ seva jald se jald shuru karne ki kirpa kijye
Ham logo ko patna jana parta hai
Please aap logo ke madad se pura ho gye ga