भारत की जाने-माने व्यवसायिक दुनिया से ताल्लुक रखने वाली पत्रिका बिजनेसवर्ल्ड ने डॉक्टर्स डे पर प्रमुख पांच चिकित्सकों में भागलपुर के लाल नितीश दुबे का नाम लिस्ट कि शीर्ष में शामिल किया है.
बिजनेस वर्ल्ड में डॉ नितिन दुबे का नाम उनके नाम पर पेटेंट की संख्या, क्लीनिक चेन और साथ ही साथ गरीबों के मुफ्त इलाज इत्यादि को प्रमुख आधार बताते हुए पहला स्थान दिया है.
आज की ज़बरदस्त खबरें.
Story link: https://www.businessworld.in/article/Doctors-Who-Are-Changing-The-Face-Of-Healthcare/30-06-2022-434857/
बिजनेस वर्ल्ड में डॉक्टर नीतिश दुबे के साथ साथ दूसरे नंबर पर डॉक्टर चारु दत्त अरोड़ा (एशियन अस्पताल), तीसरे स्थान पर डॉक्टर सानू आनंद (क्लाउड फिजिशियन हेल्थ केयर), चौथे स्थान पर डॉक्टर मनन वोहरा और पांचवा स्थान पर डॉ सुधांशु सिंह पर जगह दिया है.
आपको बताते चलें कि इस वक्त डॉ नितीश दुबे के पास लगभग 400 होम्योपैथिक दवाओं के पेटेंट हैं और साथ ही साथ भारत के सबसे बड़े होम्योपैथिक क्लीनिक चेन में से एक चेन हरिओम होमियो के फाउंडिंग मेंबर है.