बिहार झारखंड के लिए एक महत्वपूर्ण स्थान रखने वाला बाबा नगरी देवघर अब एयरपोर्ट संचालन के साथ दोनों राज्यों को यात्रा की नई सहूलियत प्रदान करने वाला जगह भी बन गया है.
देवघर एयरपोर्ट पर आज पहली फ्लाइट दिल्ली से उड़ान भरकर लैंड की जिस का संचालन खुद भाजपा के पूर्व सांसद राजीव प्रताप रूडी ने किया और साथ ही साथ इस फ्लाइट में कई सांसद संग देवघर एयरपोर्ट को धरातल पर उतारने वाले सांसद निशिकांत दुबे ने भी सफर किया.
देवघर के लिए उड़ान भरने से पहले विमान में @RajivPratapRudy पीएम@narendramodi और सांसद @nishikant_dubey के प्रयासों की सराहना कर रहे हैं और धन्यवाद दे रहे हैं #FightToDeoghar pic.twitter.com/qzoiIvQzT3
— Raj Kamal Choudhary (@Rajkamalchy) July 30, 2022
आज की ज़बरदस्त खबरें.
देवघर से दिल्ली की फ्लाइट 900 किलोमीटर हवाई मार्ग के द्वारा सफर कर 1 घंटे 40 मिनट में यात्रियों को पहुंचाया. इंडिगो की फ्लाइट टिकट बुकिंग देवघर एयरपोर्ट से कई अन्य शहरों के लिए खोल दी गई हैं जिसमें दिल्ली मुंबई पुणे बेंगलुरु कोलकाता और रांची इत्यादि शामिल है.
देवघर एयरपोर्ट भागलपुर निवासियों के लिए भी मुख्य एयरपोर्ट के तौर पर कार्य करें इसके लिए भागलपुर और देवघर के बीच फोरलेन एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जाएगा जिससे भागलपुर शहर और देवघर शहर के बीच की दूरी महज डेढ़ घंटे में की जा सकेगी.
hindustan ka mai jila bhagalpur hai.
Isliye har hal me Bhagalpur air port hona jaruri hai