Bihar News, Health Insurance, Bihar Health Insurance, Bihar Health Insurance Benefit : बिहार में शिक्षा और रोजगार के बाद सरकार का ध्यान अब लोगों के स्वस्थ्य की ओर केंद्रित हुआ है। बिहार के 58 लाख परिवारों को राज्य सरकार प्रति वर्ष पांच लाख के स्वास्थ्य बीमा का लाभ देगी।
इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अध्यक्षता में विधानसभा सत्र के दौरान राज्य कैबिनेट की बैठक में मुहर लग गई है। इस बैठक में कुल 35 एजेंडों पर मुहर लगी है।
दरअसल भारत सरकार की प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ‘आयुष्मान भारत’ के तर्ज पर बिहार सरकार अपने संसाधन से पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा देगी। जिससे राज्य के लगभग 58 लाख परिवारों को लाभ मिलने वाला है।
बिहार : योजना के तहत इतनों का हुआ चयन, इन लोगों को मिलेंगे 2-2 लाख रूपए
आज की ज़बरदस्त खबरें.
बिहार कैबिनेट ने स्वास्थ्य बीमा की सभी विसंगतियों को दूर करते हुए इसमें एकरूप कर दिया है। इस योजना पर होने वाले खर्च का वहन राज्य सरकार अपने संसाधन से करेगी और इसमें केंद्र सरकार का कोई अंश नहीं होगा।
किसको मिलेगा योजना का लाभ?
बिहार में खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिलेगा। यानि यह लाभ वैसे परिवारों को मिलेगा जिनको पांच किलोग्राम सब्सिडी वाला खाद्यान्न प्रतिमाह का लाभ मिलता है।
इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की इस योजना का लाभ प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना से वंचित सभी परिवारों को मिलेगा।
पूरी तरह से कैशलैस होगा यह बीमा
मंत्री परिषद में स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव पर विचार-विमर्श किया गया। जिसके बाद यह कहा गया है कि – “केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना से वंचित परिवारों को राज्य सरकार अपने संसाधन से पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा देगी।”
आपको बता दे की पांच लाख रुपये का यह बीमा पूरी तरह से कैशलैस होगा। मरीज केंद्र की योजना के तर्ज पर इस योजना से चयनित अस्पतालों में अपना इलाज करा सकेंगे।