Burnett Nagpur program. नितिन गडकरी को कौन नहीं जानता है और जो भी उन्हें जानता है वह उनके सारे प्रेस कॉन्फ्रेंस या भाषणों में अपने शहर या अपने क्षेत्र के लिए बढ़िया सड़क, गुजरता हुआ एक्सप्रेसवे या परिवहन व्यवस्था पर नए आयाम उम्मीद करता है. यह पहला मौका होगा जब भागलपुर के सजाए हुए मंच पर नितिन गडकरी खुद पहुंचने जा रहे हैं.

भागलपुर के सजाए मंच पर पहुंचेंगे नितिन गडकरी.

मुंगेर कल्याणपुर से ताल्लुक रखने वाले डॉक्टर नीतिश चंद्र दुबे भागलपुर में अपना होम्योपैथी क्लिनिक चलाते हैं. डॉक्टर नीतिश चंद्र दुबे होम्योपैथ क्षेत्र के विशेषज्ञों को लेकर एक मंच का आयोजन 18 और 19 मार्च को नागपुर के भाट ऑडिटोरियम में कर रहे हैं. इस कार्यक्रम में नितिन गडकरी खुद विशेष गेस्ट के तौर पर मौजूद रहेंगे.

भागलपुर के एक्सप्रेसवे और ने फोरलेन एनएच पर जरूर होंगे कुछ शब्द.

यह कार्यक्रम हालांकि पूर्ण रूप से होम्योपैथी क्षेत्र का है लेकिन नितिन गडकरी अब तक जिस भी मंच पर रहे हैं उस मंच से उन्होंने या तो चल रहे विकास कार्यों की जानकारी जरूर दिया है या फिर भविष्य के प्लान किए हुए विकास कार्यों के ऊपर उन्होंने चर्चा जरूर किया है. उम्मीद की जा रही है कि भागलपुर के सजाए हुए इस मंच पर जब नितिन गडकरी सवार होंगे तब वह भागलपुर से गुजरने वाले एक्सप्रेस वे अथवा फोरलेन के ऊपर में चर्चा जरूर करेंगे.

प्रमुख अतिथि के तौर पर होंगे महाराष्ट्र के और भी नामी मंत्री और लोग.

इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ-साथ मोहन भागवत और कुछ और गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे. Burnett Homeopathy के द्वारा ऑर्गेनाइज किए जा रहे कार्यक्रम में देश भर के होम्योपैथ चिकित्सा से जुड़े चिकित्सक मौजूद होंगे.

आपको बताते चलें कि हाल ही में कंपनी ने दुबई में बहुत बड़ा कार्यक्रम होम्योपैथ समिट बोलकर किया था जिसमें देश ही नहीं विदेश से भी होम्योपैथ जगत के दिग्गज डॉक्टर इत्यादि पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में भारत से गए हुए डॉक्टरों को केवल कार्यक्रम में हिस्सा ही नहीं बल्कि आने जाने की टिकट के साथ-साथ दुबई टूर का भी लुत्फ उठाने का मौका मिला था.

Leave a comment