Holi Special Train, Holi Train : होली के बाद काम पर लौटने के लिए रेलवे ने 46 स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। ये ट्रेनें पटना और दानापुर सहित विभिन्न स्टेशनों से खुलेंगी। पटना जंक्शन से 9 और दानापुर स्टेशन से 10 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि पटना से 02351 आनंद विहार सुपरफास्ट 31 मार्च तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार व रविवार को चलेगी।
इसके साथ ही, दानापुर से 03257 आनंद विहार सुपरफास्ट 31 को, 01410 लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 26 और 31 मार्च को, 01706 जबलपुर होली स्पेशल दानापुर से 27 को, 01662 रानी कमलापति होली स्पेशल 28 मार्च को, 09818 सोगरिका होली स्पेशल 26 मार्च को, 04812 भगत की कोठी स्पेशल 28 मार्च को, 06184 कोच्चिवेली 5 अप्रैल तक प्रत्येक शुक्रवार को, 04812 भगत की कोठी 28 मार्च को, 07648 हैदराबाद होली स्पेशल 26 मार्च को और 03281 खातीपुरा होली स्पेशल 7 और 13 अप्रैल को जाएंगी।
मालूम हो कि होली में काफी जद्दोजहद के बाद घर आये लोगों को होली के बाद काम पर लौटने की चिंता सता रही है। विमानों से यात्रा के दौरान महंगा टिकट देख लोग परेशानी में हैं। ट्रेनों में होली के बाद एक हफ्ते तक कंफर्म टिकट का टोटा है। पटना एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई जैसी शहरों के लिए उड़ानों में टिकट की महंगाई दो से तीन गुनी है।
आज की ज़बरदस्त खबरें.
होली के अगले दिन पटना से दिल्ली जाने का अधिकतम किराया 21 हजार तक पहुंच गया है। मुंबई, बेंगलुरू समेत महत्वपूर्ण मार्गों पर दो अप्रैल तक टिकटों की कीमत दो से तीन गुनी तक महंगी हो गई हैं। वहीं संपूर्ण क्रांति, मगध, विक्रमशिला, दानापुर सिकंदराबाद, पाटलिपुत्रा मुंबई, वंदे भारत जैसी ट्रेनों में वेटिंग टिकट ही उपलब्ध है। रेलवे की ओर से कई मार्गों पर स्पेशल ट्रेनों चलाई गईं हैं। लेकिन अब स्पेशल ट्रेनों में भी टिकटों का टोटा है।