Moto G Power 5G

Motorola Moto G Power 5G : मोटोरोला ने अमेरिका में Moto G Power 5G लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी की ओर से लॉन्च किया गया नया 5G स्मार्टफोन है, जिसमें शानदार फीचर्स हैं। इस फोन की कीमत 299 डॉलर (24 हजार 854 रुपये) है, जिसकी सेल 29 मार्च से शुरू होगी।

1/5

मोटोरोला के इस 5जी फोन को Motorola.com, Amazon (US), Best Buy (US) जैसे रिटेलर्स से खरीदा जा सकेगा। फोन के कलर की बात करें तो ये मिडनाइट ब्लू और पेल लीलेक कलर ऑप्शन में मिल सकता है।

2/5

फीचर्स की बात की जाए तो Moto G Power 5G फोन में कंपनी ने 6.7 इंच का LCD पैनल दिया है, जो कि FHD रिजॉल्यूशन के साथ आता है। इस फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है, जिसमें OIS सपोर्ट भी दिया गया है।

Royal Enfield Bullet 650 : कभी नहीं देखी गई ऐसी बाइक, अब तक की सबसे बड़ी बुलेट 650, दमदार डिजाइन और फीचर्स

3/5

मोटोरोला की इस डिवाइस में Dimensity 7070 चिप है, जिसके साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की पेयरिंग दी गई है। स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।

4/5

इसके अलावा फोन में साउंड के लिए डुअल स्पीकर दिए गए हैं। फोन का वजन 201 ग्राम है तो वहीं डाइमेंशन 167.22×76.44×8.5mm बताया गया है।

5/5

Moto G Power 5G में 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है और यह यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है।

Working since 2014 When Early Internet Revolution Started in India. Experienced in content and delivering values to readers.

Leave a comment