दुबई में भारत का सबसे बड़ा होम्योपैथिक सम्मिट का कार्यक्रम शुरू हो चुका है. दुबई के मैरियट होटल में 29 अगस्त को दिए जाने वाले होम्योपैथिक सम्मान समारोह में दुनियाभर से होम्योपैथिक डॉक्टर लगभग पहुंच चुके हैं.

 

दुबई पहुंच चुके हैं निरहुआ और अक्षरा सिंह.

Dubai दुबई के इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बिहार के भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने चेहरे निरहुआ दुबई पहुंच चुके हैं और साथ ही साथ 28 के शाम के फ्लाइट से अक्षरा सिंह भी इस कार्यक्रम में दुबई शिरकत करने के लिए पहुंच चुकी हैं. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से हिस्सा लेने के लिए कैलाश खेर गौतम गंभीर मोहम्मद अजहरूद्दीन जैसे कई बड़े लोग भी पहुंच रहे हैं.

बिहार के महज 32 साल के युवक ने बनाया कंपनी.

बिहार के मुंगेर जिले के कल्याणपुर गांव से ताल्लुक रखने वाले डॉक्टर नीतिश चंद्र दुबे (Doctor Nitish Chandra Dubey) ने होम्योपैथी चिकित्सक से करियर शुरू कर अपने गुणवत्ता के दम पर खड़ा किया है BURNETT HOMEOPATHY PRIVATE LIMITED. होम्योपैथी क्षेत्र के सैकड़ों पेटेंट के साथ कंपनी मदर टिंचर और डायलूशन भी जर्मन क्वालिटी इंपोर्टेड herbs पर बनाते हैं. बुर्ज ख़लीफ़ा पर इस कम्पनी का प्रमोशन 10 मिनट के लिए दिखेगा.

I talk on bhagalpur Local news, National views, Interestfull reviews and interviews. Email hello@iool4o.serveravatartmp.com

Leave a comment